डीएसपी व सदर एसडीओ के नेतृत्व में चला अभियान
गया ब्यूरो
गया : गया में बढ़ते कोरोना के बाबजूद भी बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है।बाजार में लोग बगैर मास्क के नजर आ रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है ।वही कोरोना के रोकथाम एवं लोगो को जागरूक करने के लिए नगर डीएसपी पीएन साहू, सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में रविवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों व दुकानों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर मास्क के रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया और जुर्माना के बदले मास्क भी दिया गया। वही शहर में छोटे बड़े गाड़ियों को भी रोक कर मास्क चेकिंग किया गया ।मास्क जांच के उपरांत अधिकांश लोग बगैर मास्क के नजर आएं।वैसे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही यह अभियान शहर के दुकानों में भी चला जहां दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी बगैर मास्क के नजर आए हैं जहां वहां भी जुर्माना वसूला गया।वहीं लोगों से अनुरोध किया गया कि जो लोग भी बगैर मास्क घूम रहे हैं वे मास्क जरूर पहनकर बाहर निकले साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें। इस मौके पर डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।