संजय श्रीवास्तव
आरा। बिहार राज्य स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी संघ जिला शाखा भोजपुर की बैठक कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर के जिला कार्यालय मिल रोड आरा के परिसर में आयोजित हुआ, बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार पांडेय संचालन आनंद कुमार यादव जिला सचिव ने किया, कार्यक्रम में महासंघ गोप गुट भोजपुर के जिला सचिव सुमन पंचायत रोजगार सेवक संघ भोजपुर के वरीय नेता ध्रुव पंडित, भी उपस्थित हुए, साथ ही सभी प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी भी उपस्थित हुए, अपने संबोधन में उपस्थित कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि जबतक हमारी लंबित मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा विचार नहीं किया जाएगा तबतक हम सभी स्वच्छता कर्मी कोई भी कार्य नही करेगें, हम सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों और स्वच्छता कर्मियों का लंबित मानदेय भुगतान किया जाना चाहिए और सभी स्वच्छता कर्मियों,और पर्यवेक्षकों को भी प्रखंड कर्मी के सूची में शामिल किया जाना चाहिए, कार्यक्रम को suman जी जिला सचिव कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे बिहार के कर्मी अपने जटिल समस्याओं को लेकर आन्दोलन कर रहें हैं, संगठित क्षेत्र हो या असंगठित क्षेत्र सरकारी विभागों हो या किसान मजदूर सभी का आंदोलन जारी है, केंद्र और राज्य सरकारों की नीति अस्पष्ट है कि सरकारी सेक्टर को निजीकरण किया जाए, 44 श्रम कानून को 4 कोड में बदल दिया गया, काम के घंटे में बदलाव किया जा रहा है, पुराना पेंशन के बदले ups लागू किया जा रहा है, जो 60,साल के आयु तक सरकारी सेवा करेगा उसे ups दिया जाएगा, जो सदस्य एक दिन भी सदन में शपथ ग्रहण कर लेगा तो उसे पुराना पेंशन मिलेगा, यही नीति आज देश में चल रहा है, यही नीति बिहार मे भी लागू है, जबकि समान काम के बदले समान काम लागू होना चाहिए, लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया, स्थाई नियुक्ति होना चाहिए, स्थाई रिक्त पदों पर,लेकिन संविदा मानदेय पर नियोजन किया जा रहा है, आज जो कार्यक्रम के लिए मीटिंग चल रहा है इस बैठक का उद्देश्य भी यही है कि सभी स्वच्छता कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान हो, संविदा कर्मियों के लिस्ट में शामिल किया जाएं, नहीं तो स्वच्छता का कार्य वहिष्कार होगा, सभी उपस्थित कर्मियों ने कहा कि पूरा भोजपुर एकसाथ एक बैनर तले संकल्पित है कि जब तक मांग पूरा नहीं होगा, कार्य वहिष्कार किया जाएगा, कार्यक्रम को ध्रुव पंडित, आनंद मोहन यादव, प्रमोद कुमार सिंह, राहुल, नाग भूषण, राकेश, राजू, चंदन, जितेंद्र, मनीष, विजय, उपेंद्र, शत्रुघ्न, मनोज, संतोष, कृष्ण त्रिपाठी, विजय पासवान,रंजन कोशल, दिलीप, उतम, विकास, गणेश, मनीष, सुशील, कर्ण रमाकांत, देव प्रसाद, अनिल सहित अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।