नेताओं ने आरके सिन्हा को बताया “वन मेन आर्मी”

विजय शंकर 
नयी दिल्ली : आज सुबह देश के ग्रामीण विकास और पॅंचायती राज मॅंत्री गिरिराज सिंह जी ने कहा कि किसानों की आय दो गुना ही नहीं, कई गुना बढ सकती है ; यदि खेती की लागत मूल्य कम हो और दाम उचित मिले। यह तभी सॅंभव है जब गौपालन और कृषि को जोडा जाये और गोबर और गौमूत्र पर आधारित खादों और कीटनाशकों का उपयोग हो। ग्रामीण विकास मॅंत्री नोएडा सेक्टर १६७ के पास स्थित दोस्तपुर – मॅंगरौली गॅाव के आद्या ॲार्गैनिक फार्म में सागर, म०प्र० के जैविक कृषि वैज्ञानिक आकाश चौरसिया के सात दिवसीय मल्टीलेयर फार्मिंग के समापन समारोह को सॅंबोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि एक ही प्लाट से कई तरह के फसलों के उगाने से किसानों की आमदनी निश्चित रूप से कई गुना बढेगी, लागत भी कम आयेगी और पानी की खपत भी कम हो जायेगी।उन्होने कहा कि पूर्व सॅासद आर. के. सिन्हा का प्रयास सराहनीय है और इससे एकओर तो किसानों की आय कई गुनी हो जायेगी, वहीं दूसरी ओर जनता को विषमुक्त अन्न और सब्जियां प्राप्त होंगीं।
मल्टीलेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया जी ने बताया कि मल्टीलेयर कृषि से फसलों की रक्षा अत्यधिक गर्मी और कडकती ठॅंडक से भी होगी और खर- पतवार और कीट-पतॅंगों से भी बचाव होगा। सबसे बडी बात यह है कि पांच फसलें एकसाथ होने से किसानों को हर माह कुछ न कुछ आर्थिक लाभ होता ही रहेगा।
आद्या आर्गैनिक की प्रबॅंध निदेशक पल्लवी सिन्हा ने जैविक कृषि में लगे किसानों की समस्या से मॅंत्री जी को अवगत कराया।
मॅंगरौली के प्रधान चमन ने और पूर्व प्रधान कालू ने मॅंत्री का स्वागत किया और डूब क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिये बिजली कनेक्शन देने की मांग की।

सात दिवसीय मल्टीलेयर फार्मिंग के आखिरी सत्र में भारत सरकार के पूर्व मॅंत्री और वर्तमान में बिहार के उद्योग मॅंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कृषि उत्पादों का प्रसॅंस्करण करके उनके मूल्य में वृद्धि की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार पद्मष्री रामबहादुर राय ने कहा कि किसानों की दशा को सुधारने में ऐसे कार्यक्रमों का बहुत ही ज्यादा महत्व है और वास्तव में किसी सही पत्रकार के लिये न्यूज यही है।
राज्यसभा सांसद और राजस्थान के पूर्व कृषि मॅंत्री किरोडीलाल मीण ने अवसर ट्र्स्ट के चेयरमैन आर० के० सिन्हा से अनुरोध किया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी राज्यों मे ही आयोजित होने चाहियें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *