विजय शंकर
पटना । सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के खेमनीचक, राम कृष्णा नगर में अंडरपास और जगनपुरा के पास फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अक्टूबर माह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विदित हो कि सांसद ने मार्च में लोकसभा में शून्य काल में इन इलाकों में लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाने का मामला उठाया था।
जाम की समस्या का तत्काल और त्वरित हल के लिए फिलहाल दो अंडरपास और एक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है।

वहीं एक अन्य मामले में पटना एम्स से लेकर पटना रिंग रोड तक पटना मुख्य नहर के तटबंध पर 100 करोड़ की लागत से 2 लेन सह पेव्ड शोल्डर सड़क की निर्माण की अनुमति प्रदान की है। जो वर्तमान एनएच 139/98 के समानांतर होगा। इस सड़क के बन जाने से नौबतपुर बाजार से पटना एम्स की ओर आनेवाले को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और एनएच 139/98 पर नौबतपुर बाजार के पास लगने वाली महाजाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
दोनों योजनाओं की स्वीकृति के बाबत केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल बी के सिंह ने पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव को दो पत्र लिखकर जानकारी दी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि भारत माला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 139/98 के समानान्तर एक नए राष्ट्रीय राज मार्ग 119डी की स्वीकृति प्रदान की गई है जो आमस से होकर रामनगर, कच्ची दरगाह, ताजपुर होते हुए दरभंगा के बेला नवादा तक जाएगी।
दोनों योजनाओं की स्वीकृति पर पटना ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणधीर यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद रामकृपाल यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed