बिहार ब्यूरो
पटना,: भकापा (माले) राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के दो विधान सभा क्षेत्रों– कुशेश्वरस्थान व तारापुर में होने जा रहे उपचुनाव में राजद को समर्थन देने की घोषणा की है।
उन्होंने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपचुनाव में उक्त दोनों क्षेत्रों पर राजद द्वारा माले से समर्थन की मांग के बाद हमारी पार्टी भाकपा (माले) ने कुशेश्वरस्थान व तारापुर में होने जा रहे उपचुनाव में राजद को समर्थन देने का निर्णय किया है।
माले राज्य सचिव कुणाल ने यह भी बताया कि राजद द्वारा उक्त दोनों सीटों पर किए जाने वाले नामांकन में भी पार्टी नेता शामिल होंगे।