Yogesh suryawanshi,
सिवनी- हिंदू धर्मावलंबियों एवं सनातन धर्म के लिए सदियों की तपस्या एवं दशकों के कठोर परिश्रम का परिणाम है कि प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पवित्र सरयू नदी के तट पर अयोध्या नगरी में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं, 22 जनवरी को रामलाल के विग्रह स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही, जिसको लेकर संपूर्ण देश में धर्ममय उत्साहित वातावरण के साथ ही निषाद राज चोक आजाद वार्ड मैं भगवान श्री राम के सखा हमारे आराध्य निषाद राज मंदिर में बड़े उत्साह के साथ धार्मिक आयोजन एवं हवन पूजन हुआ।