Video Player
00:00
00:00
Yogesh suryawanshi 01 अक्टूबर, रविवार
सिवनी/बाबरिया : जिले में बाबरिया स्थित गौशाला में हिन्दू सेवा परिषद के समस्त कार्यकता द्वारा बाबरिया रोड स्थित गौशाला का निरक्षक के दौरान पाया कि गौशाला में गौमाता की दयनीय स्थिति को देखकर सभी के लिए निराशा का विषय है, मृत गायों को बाहर खुले में फेक दिया जाता है, जिन्हें कुत्तो के द्वारा नोचा जाता है। जिसका हिन्दू सेवा परिषद गौशाला का पूर्णतः विरोध करता है। प्रशासन से जल्द ही कार्यवाही करने कि मांग की,नहीं तो हिन्दू सेवा परिषद आन्दोलन करेगा।