Yogesh suryawanshi 25 अप्रेल,गुरुवार

सिवनी/कुरई(आमाझिरी) : कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचधार के ग्राम आमाझिरी निवासी हेमराज हिंगे ने बताया कि सुवह 9 जे भेस ग्राम से लगे टांसफार्मर के अर्थिंग तार में करेन्ट आ जाने के कारण भेस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना तुरन्त कुरई बिधुत बितरण केंद में दे दी गई है। पर अभी तक कोई भी अधिकारी नही पहुचा है। बिद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है।

वही कुरई बिद्युत बितरण केंद्र के उपयंत्री मुकेश कुमरे किसी का फोन नही उठाते हैं,कुरई मुख्याल में लगभग उपयंत्री की लापरवाही से एक माह तक नल जल योजना की लीड खराब हो गई थी जिसे नही बदला गया था, जिला कलेक्टर की फटकार के बाद सुधार कार्य किया गया था।

कुरई बिधुत बितरण केंद्र के उपयंत्री मुकेश कुमरे का सरकारी नम्बर 9425806265,9407055019 दोनों ही नंबरों पर फोन लगया गया पर बात नही कु गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed