प्रबंध संचालक के आदेश की उडा रहे धज्जियां, मंडी कर्मचारी
Yogesh suryawanshi 08 मई, बुधवार
सिवनी : जिले के NH44 नागपुर रोड पर स्थित फल सब्जी मंडी में इन दिनों मनमानी का आलम यह है कि अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार मंडी प्रांगड़ प्रभारी समीर अग्निहोत्री आज मंडी प्रांगड़ में नही है, पूछने पर बताया गया कि जबलपुर गए हैं।आचार संहिता के चलते ड्यूटी से नदारत है। यहाँ के ये आलम है कि पीने का पानी नही,कुछ ही दिन पूर्व एक हमाल करेन्ट की चपेट से बुरी तरह झुलस गया।सिवनी फल-सब्जी मंडी की प्रतिदिन की आवक लगभग 3 हजार से लेकर 36सो रुपये अधिकतम है,जबकि 10 से 15 हजार प्रतिदिन की आवक है।
फल सब्जी मंडी में नही है पेयजल की व्यवस्था 500 प्रति टेंकर बुला रहे हैं पानी, यह के पूर्व मंडी सचिव विवादों के चलते जबलपुर हुए अटैच,
इनका कहना है कि- हमारे द्वारा कोई अवकाश नही दिया गया है में कल मीटिंग में जबलपुर गया था अभी बापिस आ रहा हूँ मेरे संज्ञान में नही है कि मंडी प्रांगड़ प्रभारी जबलपुर गए है – प्रभारी सचिव टेकचंद धुवारे।
(2)हमे जबलपुर सरकारी कार्य से बता कर गए कि जबलपुर जा रहा हूँ।पीने का पानी का टैंकर 5 सो रुपये प्रतिदिन के हिसाब बुला रहे हैं- अशोक भलावी,महेन्द्र कुमरे-सहायक निरीक्षक