Yogesh suryawanshi 02 जनवरी, गुरुवार
सिवनी/कलबोडी: कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलबोडी NH 44 नेशनल हाईवे पर स्थित राम मंदिर के सामने नागपुर की ओर से सिवनी आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक MH 49 CD 7267 ने गोपालगंज निवासी माठू बांसकार उम्र लगभग 62 वर्ष जो कि साइकिल से गांव गांव जा कर सूपा टुकने बेच कर गोपालगंज वापिस आने पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार कर डिवाइडर पर जा घुसी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ ग्राम पंचायत कलबोडी के सरपंच नरेश टेकाम, बलराज पटेल सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया।