सिवनी बिधायक दिनेश राय मुनमुन पहुँचे घटना स्थल पर
Yogesh suryawanshi 03 अप्रैल,बुधवार
सिवनी/गोपालगंज , लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के गोपालगंज ओर बघराज के बीच लगभग 1,15 बजे नागपुर से सिवनी की ओर जा रहा मोटरसाइकिल क्रमांक MH 49 BJ 3164 पीछे से आ रहा ट्रक की टक्कर से अचानक आग लग जाने से मोटरसाइकिल सवार NH 44 नेशनल हाईवे से जा टकराने के कारण घटना एक पैर अलग हो गया जिसको 1033 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ, मृत घोषित किया। मोटरसाइकिल सवार का नाम सीताराम पिता किसनलाल मानावटकर उम्र 35 वर्ष निवासी अम्बिकापुर महाराष्ट्र का रहने वाला था।
इनका कहना है कि -घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो मोटरसाइकिल में आग लगी हुई थी तुरन्त mpeb एवं 1033 की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया-लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे