Yogesh suryawanshi 23 अप्रेल,मंगलवार
सिवनी/ खैरी
टेक : NH 44 जिला मुख्यालय से 4 km की दूरी पर नागपुर मार्ग स्थित केशरी नंदन हनुमान समिति के तत्वाधान में 23 अप्रेल मंगलवार को हनुमानजी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर हवन पूजन आरती के पश्चात महाप्रसाद एवं विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में सीलादेही,खेरिटेक सहित अन्य श्रद्धालु भक्तजनों भंडारा प्रसाद लिया।