Yogesh suryawanshi 23 मार्च, रविवार

सिवनी : महिला समन्वय जिला सिवनी द्वारा स्थानीय सूर्य मंदिर टैगोर वार्ड में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया आयोजन का शुभारंभ भारत माता के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व महिला मंडल द्वारा संगीतमय परंपरागत फाग लोकगीत तथा होली के गीतों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी व संगीतमय गीतों की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित संगठनों की महिलाओं ने अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाई। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना विसेन ने कहा कि समाज को संगठित करने हेतु इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए जिसमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखा जा सके एवं आपसी संबंध प्रगाढ़ बने ।

कार्यक्रम का समापन पुष्पों की होली से हुआ जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं महिला मंडल ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को होली मिलन समारोह की बधाइयां दी।

कार्यक्रम की सफल आयोजन पर महिला समन्वय जिला प्रमुख श्रीमती रुक्मणी सनोडिया जी द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *