नर्मदा मंदिर सहित जिले की सभी मंदिरों में विशेष सजावट, कलश यात्रा, प्रभात फेरी, सफाई अभियान
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
अनूपपुर, म. प्र.। अयोध्या में 22 जनवरी को स्थापित होने जा रही भगवान श्रीरामजी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा जिला राममय हो गया हैं। श्रीराम भक्तों द्वारा जगह-जगह राम रूपी प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकली जा रही है, प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा में महिला तथा बच्चों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन शामिल हो रहे हैं। जगह-जगह साफ सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नागरिक शामिल हो रहे है। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री ने मरखी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में मंत्री द्वारा पूजन अर्चन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।
जिले के विभिन्न अंचलो में भजन, कीर्तन, पूजा पाठ के आयोजन करने के साथ ही देवस्थानों को सुसज्जित करने के साथ ही रोशनी की जा रही है। मंदिरो की सफाई, प्रातः काल कीर्तन यात्रा तथा विविध आयोजनों से संपूर्ण जिला भक्ति और आस्था मे डूबा नजर आ रहा है। पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर को सुसज्जित किया गया है व विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने 20 जनवरी को शहडोल जिले के केशवाही ग्राम में स्थित मरखी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में मंत्री द्वारा पूजन अर्चन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।
जैतहरी में कोल विकाश प्रधिकरण अध्यक्ष ने सिर पर कलश रख किया नगर भ्रमण
जैतहरी नगर परिषद प्रंगण में 21 जनवरी को नवीन मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 20 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई जिसमेंपूर्व विधायक एवं कोल विकाश प्रधिकरण अध्यनक्ष ने रातलाल रौतेल, अनिल गुप्ता सहित अन्यर लोगो ने रामजानकी मंदिर से कलश लेकर नगर के विभिन्ना मार्गो से होते हुए नगर परिषद प्रंगण में पहुंच कर पूजा की। इसके पूर्व कोल विकाश प्रधिकरण अध्यलक्ष ने अनूपपुर स्थित रामजानकी मंदिर में साफ-सफाई की।