लखनवाड़ा थाना परिषर में पौधे रोपे,
Yogesh suryawanshi 11 जुलाई, गुरुवार
सिवनी/लखनवाड़ा : जिले भर में इन दिनों एक पौधा माँ के नाम अभियान में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में धरा को हरा भरा करने के लिए बड़ी संख्या में पौधा रोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जा रही है। गुरुवार को लखनवाड़ा थाना परिषर में थाना प्रभारी सी के सिरामे सहित अन्य स्टाफ ने आम, जामुन, नींबू, कटहल, सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाकर सुरक्षा के व देख-रेख का संकल्प लिया।