Exif_JPEG_420

Yogesh suryawanshi 11 जून, मंगलवार

सिवनी/सीलादेही : जिले के सीलादेही में स्थित सहकारी समिति में इन दिनों किसानों को लोन के नाम पर एक हजार अलग से देना पड़ रहा है। जब जाकर किसानों को लोन मिल रहा है बो भी अधूरा सीलादेही समिति के किसान सुशील पति नर्मदा सनोडिया ने बताया कि मेरी पत्नी के नाम से 7 एकड़ कृषि भूमि है,मेरे द्वारा एक लाख पचास हजार रुपये की कृषि लोन राशि मांगी गई जिसके एवरेज में अलग से एक हजार रुपये लिए गए और मात्र 1 लाख रुपये दिए गए जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की गई।27447989 पर शिकायत को बंद कर दिया गया। जिससे किसान परेशान ओर आक्रोशित है। बोनी का समय आ चुका है और समिति के द्वारा मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है। मेरे द्वारा समिति के प्रबंधक रामकुमार सनोडिया को एक हजार रुपये अलग से दिया गया था। जांच की जाए तो कम रकबे में अधिक रकम ओर ज्यादा में दी रही हैं।

इनका कहना है कि : मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवा दी गई है-समिति प्रबंधक रामकुमार सनोडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *