Yogesh suryawanshi, 4 जनवरी 2024
सिवनी/कारीरात, लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के कारीरात में स्कॉर्पियो वहां जलकर हुआ राख केवलारी निवासी दिनेश डहेरिया अपने परिवार सहित चोरई से बापस लौटते समय लगभग 7,30 बजे वाहन क्रमांक MP 10 BA 4435 में आग लग जाने के कारण जल कर राख हुआ।
इनका कहना है कि- स्कार्पियो में आग लग जाने के कारण पूरा वाहन जल कर राख हुआ किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई-लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे