Yogesh Suryawanshi 07 नवम्बर, गुरुवार
सिवनी/लखनवाड़ा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा गुरूवार को एक तिहाई उपासना विधिवत् पूर्ण हुई। इस दौरान छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की की। जिले के लखनवाड़ा वेनगंगा घाट पर आयोजित है छठ पूजा उत्सव, दोपहर ढाई बजे के बाद अपनेदीप जलाकर, धुप -अगरबत्ती जलाई गई। इस दौरान धूप-अगरबत्ती के फैली सुगंध घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी छठी माई की आस्था में डुबते देखी गई। सभी श्रद्धालु एवं छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य की कर जोड़कर उपासना में लीन हो गए। छठ पर्व पर मा वैनगंगा की संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव समिति ने लखनवाड़ा घाट में साफ सफाई अभियान चलाया।