धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद): सांसद पीएन सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता से सरोकार रखें अपने आसपास के लोगों की हर संभव मदद करें। भाजपाई कहीं से गुजर रहे हैं और कोई विपत्ति में है तो अपना काम छोड़कर उन्हें मदद करें। इससे जनता में पार्टी के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। वह कालाडीह मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मौके पर विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा कि भाजपा के लिए जनता सर्वोपरि है , और सांसद विधायक इन मौके पर हर जगह नहीं पहुंचते हैं तो अपने क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में कार्यकर्ताओं को खड़ा होना होगा। अध्यक्षता अजय गिरि, संचालन राजकिशोर महतो व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया सुभाष गिरि ने किया। मौके पर संतलाल प्रमाणिक बलराम साव घनश्याम ग्रोवर, अमर मंडल, मंटू मंडल, सुरजीत कुमार, ओम प्रकाश बजाज, राजेंद्र महतो, वीरेंद्र गिरी, कुणाल शर्मा, अजय दास, नयन मिश्रा, बाबूलाल गोप, निरंजन गिरि, सुजाता दास, गुड़िया देवी, सुशीला देवी, किरण देवी, सिंधु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, भारती देवी, तपन मंडल, अनंत दत्ता आदि मौजूद थे।
उधर हरदेवराम धर्मशाला में पूर्वी मंडल के शिविर का समापन करते हुए विधायक इंद्रजीत महतो ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने की अपील की। मौके पर जिला ज्ञानरंजन सिन्हा उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एवं नंद लाल अग्रवाल, फिरोज दत्ता, पंकज सिंह, नवल किशोर सिंह चौधरी, शकुंतला मिश्र, किशन अग्रवाल, राजेश नंदन, तालेश्वर साव, संतराम चौधरी, खगेंद्र चौधरी, विनोद रजवार, बिंदु दास आदि शामिल थे अध्यक्षता सुबोध सिंह संचालन कौशल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन निर्मल कुमार ने किया।