तोल के दस दिन बाद भी किसान को नही मिली की पर्ची,
गोपालगंज समिति में पंजीयन व स्लॉट बुकिंग,ऑपरेटर ने समूह में कराया तोल,
सीएम हेल्पलाइन व बैंक प्रबंधक से भी किसान ने लगाई फरियाद,
Yogesh suryawanshi,
सिवनी/गोपालगंज, धन उपार्जन केंद्र पर संचालक कंप्यूटर ऑपरेटर मनमानी कर रहे हैं किसान का पंजीयन और स्लाइड बुकिंग गोपालगंज समिति में है, लेकिन उसकी ताल महालक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह में कर दी गई है। खास है कि इसकी जानकारी किसान को तोल पर्ची लेने पर हुई। खास है कि तोल के दस दिन बाद भी किसान को पर्ची नहीं मिली है। ऐसा कर किसान के साथ धोखाधड़ी की गई है। मामला सेवा सहकारी समिति गोपालगंज का है।
ग्राम नंदोरा निवासी पीड़ित किसान एस डी सूर्यवंशी (किसान कोड 22 23 700 20517) मैं इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 25510258 प्रबंधक लखनवाड़ा थाना से की है। किसान का कहना है कि पंजीयन के बाद 99 कुंटल धान उपार्जन के लिए वह 13 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति गोपालगंज के आशा वेयरहाउस हरहरपुर पर बनाए गए केंद्र पर स्लॉट बुकिंग के बाद 28 दिसंबर को तीन ट्रैक्टर ट्राली में धन ले गया। कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश सनोडिया ने उसे दिन कहा कि अभी कॉल कर देता हूं। इसके बाद शाम को ट्रैक्टर चालकों को बोला कि आज टोल नहीं होगा कल कर देंगे ट्रैक्टर ट्राली केंद्र पर छोड़कर घर चले गए।
किसान ने बताया कि किराए का ट्रैक्टर होने पर मेरा बेटा केंद्र पर गया और बोला कि इसका किराया लगेगा इसलिए टोल आज ही कर लो।
समिति ऑपरेटर और खरीदी केंद्र प्रभारी रामनाथ डेहरिया से निवेदन किया तो उसने तीनों ट्रैक्टर ट्राली खाली करा लिए: दूसरे दिन पर्ची लेने जाने पर पता चला कि बेयर हाउस पर खरीदी कर रहे दूसरे महालक्ष्मी आजीविका समूह तोड़ दिया गया है ऑपरेटर ने बोला कि अब वहीं से तोल पर्ची मिलेगी।
के सामने बताया कि मेरा पंजीयन गोपालगंज समिति का था मेरी बिना अनुमति के कैसे दूसरे को मेरा ध्यान बेच दिए ऐसा कर मेरे साथ धोखाधड़ी की गई।
किसान ने इसकी शिकायत सहकारी बैंक गोपालगंज के शाखा प्रबंधक तुलसी बघेल से की। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली और फटकार लगाई। किसान सूर्यवंशी ने लखनवाडा पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की है। कहां है कि टोल के 10 दिन बाद बुधवार तक मेरे बिल पर्ची नहीं मिली है। गोपालगंज समिति प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, और महालक्ष्मी आजीविका समूह के प्रभारी जीवन सनोडिया ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। उनसे मेरे धान की रकम वसूल की जाए।
इनका कहना है कि- पंजीयन स्लॉट बुकिंग समिति की है ऐसे में धान का तोल समूह कैसे कर सकता है यह मामला मेरे समझ के परे है इस मामले की जांच कराई जाएगी।
तुलसी बघेल शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक गोपालगंज