Yogesh suryawanshi

कुरई/बादलपार : कुरई थाना क्षेत्र के वादलपार चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दीनाराम पिता भोज लाल इनवाती 60 वर्ष मट्टा टोला ऐरमा निवासी की बीती रात्रि अज्ञात हत्यारो ने बड़ी वेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर मौका से फरार हो गए ।

दीनानाथ शनिवार की शाम को घर में परिजनो के साथ भोजन करके सो गए थे। रात्रि करीबन 10:00 बजे रात को घर के बाहर गिरने की आहट से बहार निकला तो पिता लहूलुहान पड़ा हुआ था। देख कर जोर से चिल्लाया तो परिजन एवं आस पड़ोस के लोगों ने आकर देखा तो सीने, सिर एवं पेट के दाहिने और धारदार हथियार से अतडिया बाहर निकल आई थी। शरीर पर एक से अधिक घाव के निशान थे। परिजन बाहर निकले , तब उन्हें लगा कि कोई हत्या कर भाग रहा है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा , तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही रात्रि को ही चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुँचे ओर अपने अधिकारियों को सूचना दी । पुलिस अधीक्षक सिवनी एफएसएल प्रभारी ,डॉग स्कॉट टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौका पर पहुंच चुकी थी पुलिस ने मौका का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कुरई भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा मामला को विवेचना में लेकर हत्यारो की तलाश जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *