योगेश सूर्यवंशी

सिवनी/खबासा: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई सिवनी छिंदवाड़ा के अंतर्गत
खबासा टोल प्लाजा एनएच 44 पर दिनांक 11/ 8/ 20 23 को निशुल्क जांच एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साईं नेत्रा आई केयर संस्थान के अनुभवी डॉक्टर योगेंद्र पटेल व डॉक्टर श्रद्धा यादव व नवजीवन क्लीनिक के dr, प्रशांत जनरल फिजीशियन dr, साबी महिला कंसलटेंट जनरल फिजिशियन द्वारा स्थानीय नागरिकों व लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रक चालकों,कुरई पुलिस का स्वस्थ,एवं नेत्र परीक्षण उपरांत उचित चिकित्सीय मार्गदर्शन व आई ड्रॉप आदि दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। शिविर के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना सिवनी छिंदवाड़ा की परियोजना के निर्देशक- संजीव शर्मा, उप प्रबंधक- युसूफ खान साइड इंजीनियर एलएस बघेल, टीम लीडर एन एस वर्मा, कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, टोल प्लाजा मैनेजर तोहिद खान आदि व्यक्तियों की मौजूदगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *