धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया 12 के दहीबाड़ी सी पैच के ट्रांसपोर्टिंग मार्क्सवादी समन्वय समिति द्वारा अनिश्चितकालीन ठप कर दिया गया है। मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यकर्ता मंगल गोराई ने बताया हैंड लोडिंग, विस्थापितों को पुर्नवास, जमीन के बदले नियोजन या मुआवजा प्रबंधन द्वारा जब तक नहीं दिया जाएगा, ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगा। गोराई ने यह भी बताया इन मुद्दों पर प्रबंधन ने हम लोगों को एक महीने पूर्व ही आश्वासन दिया था। पर अब तक प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जिससे विवश होकर हम लोगों ने अनिश्चितकालीन ट्रांसपोर्टिंग ठप करने का निर्णय लिए हैं।