बालकिशुनगंज की रामनवमी शोभा यात्रा समिति की बैठक,आयोजकों को अंगवस्त्र से सम्मान

विजय शंकर

पटना सिटी। श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति, बालकिशुनगंज, अशोक राजपथ की ओर से आगामी 6 अप्रैल को भगवान श्री राम की रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी और राम भक्त शामिल होंगे । आयोजकों की तरफ से शोभायात्रा को लेकर रविवार को तैयारी समिति को लेकर पदाधिकारियों व सनातनियों के साथ बैठक की गई और काफी बेहतर ढंग से शोभा यात्रा निकलने पर विचार विमर्श किया गया। आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां भी होंगी । शोभायात्रा बालकिशुनगंज से शुरू होगी जो त्रिपोलिया, सुल्तानगंज, महेंद्रू होते हुए एन आइ टी मोड़ तक जाएगी। एन आइ टी मोड़ के बाद शोभायात्रा वापस गौरीशंकर मंदिर होते हुए गायघाट, दुर्गा मंदिर तक जाएगी जहां यात्रा का समापन होगा। मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण भी किया जाएगा ।

रामनवमी शोभायात्रा के अध्यक्ष हर्ष चौधरी, रोहित यादव, सन्नी कुमार लाल समेत समिति के वर्तमान पदाधिकारी ने आयोजन को लेकर चर्चा की । लोगों से आयोजन से संबंधित विचार लिए गए।पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा के क्रम में मुंबई महाराष्ट्र से विघ्नेश्वर ढोल ताशा, पथक, मुंबई के आकर्षण का आनंद भी पटनावासी ले सकेंगे । साथ ही शोभा यात्रा में इस्कॉन की कीर्तन मंडली भी साथ चलेगी । मिथिला हरि नाम संकीर्तन के स्टार प्रचारक परम पूज्य जगदीश गोपाल प्रभु और उनकी टीम यात्रा में शामिल होगी। श्री राम शोभा यात्रा में सबसे आगे रामध्वज होगा और फिर बैंड बाजे होंगे। फिर उनके पीछे मनमोहक झांकियां होगी और उसके पीछे इस्कॉन की कीर्तन मंडली कीर्तन करती गुजरेगी। आयोजन समिति की बैठक में समिति के लोगों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित भी किया गया और टीके लगाए गए। सम्मानित होने वालों में डब्बू भैया, राजेंद्र प्रसाद, अमन कुमार, पप्पू भैया, अभिजीत कुमार, रवि कुमार, ददन भाई, एस कुमार , संतोष कुमार, संजीव कुमार,रंजीत कुमार, बबन कुमार , पप्पू कुमार चौधरी, हर्ष चौधरी, हर्ष लांबा, शुभम और गोलू आदि शामिल रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *