जमुई 99.74,लखीसराय 99.84 और शेखपुरा 99.46 प्रतिशत मतदान जबकि मुंगेर 98.51 फीसदी मतदान
24 सीटों पर एन डी ए की जीत सुनिश्चित:ललन सिंह का दावा
मनीष कुमार
मुंगेर : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान हो गया । सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी थी और शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रही ।मुंगेर के सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 24 विधान परिषद के सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार विजय होंगे । आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए । उसी से लोकतंत्र मजबूत होता है और हमारे देश में लोकतंत्र मजबूत है।
इधर मतदान खत्म होने तक मुंगेर जिले में कुल 9 प्रखंड के टेटिया बंबर, तारापुर,असरगंज, और संग्रामपुर में 100 प्रतिशत मतदान हुआ वही जमालपुर में 99.43 बरियारपुर में 99.43,धरहरा में 99.52,हवेली खड़गपुर में 99.64,मुंगेर में 98.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।इस विधानपरिषद झेत्र संख्या 8 में पुरूष मतदाता 89.35 और महिला मतदाता 91.18 प्रतिशत मतदान किए है जंहा महिला मतदाता ने पुरुष मतदाता को पीछे करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
देखा जाय तो चारो जिलों में मतदान की प्रतिशत इस प्रकार है।
मुंगेर 98.51,जमुई 99.74,लखीसराय 99.84 और शेखपुरा 99.46 प्रतिशत मतदान की रही है।
अब इस कांटे की टक्कर जदयू और राजद अपनी अपनी जीत के दावेदारी करना शरू कर दी है।अभी तो सभी प्रतियासी की किस्मत ईवीएम में कैद है जो आगामी 7 तारीख को मतगणना के दिन देखने को मिलेगा किसकी किस्मत चमकती है।
वही जिलाधिकारी ने बताया कि बज्रगृह मुंगेर का नवनिर्माण इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया है जंहा चारो जिले से ईवीएम के बक्सा जमा किया जा रहा है । बज्रगृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।चुनाव के पीठासीन पदाधिकारी अपनी अपनी मतदान केंद्र की ईवीएम मसीन को जमा कर रहे है।जंहा जिले के वरीय अधिकारी के देखरेख में कई जा रही है।