बिहार ब्यूरो
मुंगेर: बिहार का पहिला जिला है जिसका अपना किला है और अब गंगा ब्रिज लोगों का हॉट स्पॉट बन गया है । हीरो राजन कुमार मुंगेर के ब्रांड एम्बेसडर है और वो मुंगेर की ब्रैंडिंग में सबसे आगे रहते है । बाफ्टा मुंगेर के कलाकरों के साथ शूट किए गाने बुलेट पे चलो मुंगेर के पुल की ब्यूटीफुल लागे ला भोजपुरी गाना आज अपना मुंगेर चैनल पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है । हर तरफ गाने की चर्चा है हीरो राजन कुमार की लोगों ने ख़ूब तारीफ की है ।
गाने से अपने कैरियर अभिनय की शुरूवात कर रही राज नंदनी ने अपना बेस्ट परफार्मेंस दिया है । सिंगर प्रभा राज, सांग राइटर पुनीत पुकार, संगीत अमित दुलारा, कैमरा संजीत कुमार संगम, डायरेक्टर एडिटर चंदन यादव जी ने कमाल का वीडियो बना दिया है जिसे लोग अपना मुंगेर यूट्यूब चैनल पर देख पा रहे है।