रेल पुलिस ने शराब के धंधे में दो महिला को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस ने भी दो शराब तस्कर को पकड़ा
मनीष कुमार
मुंगेर : मंगलवार को मुंगेर जिला अंतर्गत जिला पुलिस और रेल पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मिल रही सफलता । ताजा मामले में जहां रेल पुलिस ने 330 किलो महुआ जावा के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार किया तो जिला पुलिस के द्वारा दो तस्कर को 51 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
भारतीय रेल फ़िलहाल शराब ढुलाई का सबसे आसान माध्यम है । रेल पुलिस की जिम्मेवारी बन जाती है कि रेल को शराब ढुलाई का माध्यम न बनने दे । इसी को लेकर जमालपुर रेल पुलिस के द्वारा लगातार बोगियों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । यही वजह है की सर्च अभियान के दौरान बरियारपुर रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर से झारखंड से महुआ शराब बनाने के लिया महुआ जावा ले कर मुंगेर के बरियारपुर आ रही दो महिलाओं को रेल पुलिस ने धर दबोचा । जिसके पास से पुलिस ने 3 क्विंटल 30 किलो महुआ जावा को किया बरामद ।
दूसरी तरफ मुंगेर के कसीमबाजार थाना पुलिस के द्वारा संदलपुर तिनबटिया के पास वाहन जांच के दौरान 51 विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
वही सतीश कुमार थानाध्यक्ष रेल जमालपुर ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध रेल पुलिस द्वारा आज बरियारपुर स्टेशन पर बिशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो महिला को संदिग्ध अवस्था मे पाए जाने पर महिला के साथ बोरे की तलाशी ली गई । महुआ जावा तीन क्विंटल तीस किलो बरामद की गई जिसमें संलिप्त दो महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में ले हुए तत्वरित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वही दूसरी ओर जिले के कासिम बाज़ार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संदलपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे, तभी उसकी तलासी ली गई तो 51 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया तथा दोनों के विरुद्ध शराब तस्करी मामले दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया ।
ऐसे देखा जाए तो अभी इस अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार जगह जगह छापेमारी कर रही है ।