एक मस्केट,एक देशी कट्टा,दो पिस्टल और 23 जिन्दा कारतूस बरामद, गिरोह के सरगना पर लगभग एक दर्जन मामले है दर्ज
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक रैन बसेरा में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है और पुलिस ने उनके पास से एक देशी मासकेट, एक देशी कट्टा,दो पिस्टल और बिभिन्न बोर की 23 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जे0जे0 रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मुंगेर पुलिस को लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों में गिरोह के सरगना मो0 अरमान की काफी दिनों से तलाश थी, इसके साथ पुलिस के हत्थे चढ़े लालदरवाजा निवासी अमित कुमार व रोहित कुमार पर भी 3-4 आपराधिक मामले दर्ज है ।इनके एक अन्य साथी छोटी दौलतपुर निवाशी शंकर तांती पर जमालपुरथाना 4 और मुंगेर कोतवाली का 1 कुल 5 मामले दर्ज है। इन चारों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
वही अपराधी मो अरमान का आतंक कोतवाली झेत्र में ज्यादा देखने को मिला है । कमर में हथियार रखकर दुकानदारों से रंगदारी मांगना , छीनतयी करना इसका आम बात है । इसके आतंक से शहर के लोग काफी परेशान रहते थे । इसका जेल आना जाना लगा रहता है । कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया हुआ था अरमान ।इधर मुंगेर एसपी ने इनके विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश देते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर नीरज कुमार को दिशा निर्देश दिया कि अबिलम्ब लिखित कार्रवाई करते हुए इस पर जल्द से जल्द CCA लगाया जाए ।