माँ दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस: लगातार 22 वा वर्षगांठ मनाया
मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित की गई थी माँ दुर्गा की प्रतिमा
मनीष कुमार
मुंगेर : माँ दुर्गा मंदिर की स्थापना दिवस मनाया गया । लगातार 22 वा वर्षगांठ मनाया गया है। मारवाड़ी समाज द्वारा स्थापित की गई थी माँ दुर्गा की प्रतिमा।
रामलीला मैदान के मंदिर में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़,जागरण में जयकारा के साथ- साथ लोग प्रसाद भी ग्रहन किए।
जी हां हर साल की भांति इस साल भी मुंगेर के रामलीला मैदान संस्था के द्वारा आज दुर्गा मंदिर की स्थापना दिवस मनाया गया,सन 2000 में इस मंदिर का निर्माण करते हुए माता दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।उसी दिन से लगातार 22 वर्षो से इस दुर्ग मंदिर की स्थापना दिवस मारवाड़ी समाज के द्वारा मनाया जाता है। इस मंदिर में जब से माता की प्रतिमा स्थापित हुई है । प्रत्येक दिन पंडितो के द्वारा सुबह और शाम पूजा अर्चना की जाती है,और शुद्ध देशी घी के हलुआ का भोग लगाया जाता है । यहां जो भी श्रद्धालु आते है वह माता का प्रसाद हलुआ लेकर जाते है,माता सबो की मनोकामना पूरी करती है।इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु भोग लगाना चाहते है वह 401 रुपए देकर उस दिन के माता के भोग का उनके नाम से किया जाता है,अगर कोई श्रद्धालु नही मिले तो उस दिन के माता का फोग प्रसाद संस्था द्वारा लगाया जाना है,मगर इस माता की मंदिर की एक खासियत है कि अभी तक 22 वर्षो से संस्था के लोगो के द्वारा फोग लगाने की नौवत नही आई है जब से मंदिर का निर्माण हुआ है तब से इस मंदिर में माता का फोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन आजतक लगी हुई है संस्था के लोगो को मौका ही नही मिलता है।
आज इस मंदिर के स्थापना दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया है दो वर्ष तो कोरोना महामारी में यह कार्यक्रम नही हुआ था , मगर इस साल अच्छी से स्थापना दिवस मनाया गया है।मंदिरों को फूल और लाइटिंग से जगमग-जगमग डेकोरेट किया गया सुबह में माता की पूजा अर्चना बड़ी धूम-धाम से मनाई गई वही शाम को आरती के बाद माता का जागरण की भजन कीर्तन की व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई थी।स्थापना दिवस पर भाड़ी संख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़ संस्था के द्वारा आने बालो श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारा की भी व्यवस्था थी । लोग बहुत चाह से माता का भंडारा में भागीदारी ले प्रसाद खा रहे थे । आरती भजन के लिए भागलपुर से आए कलाकार आशीष शर्मा एन्ड पार्टी के गायक और गायिका ने अपनी मधुर सुरेली आवाजो से माता का जागरण किए जिसे श्रद्धालु सुनकर नाचते झूमते दिखे गए।
इस रामलीला मंदिर संस्था के अध्यक्ष अशोक सितरिया,सचिव उमाशंकर अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया,सन्तोष वंसल,कृष्ण कुमार अग्रवाल, दिलीप सराफ,संजय चमड़िया,संजय जलान, शुशील खेमका, चन्दन जलान, अंकित जलान, इत्यादि लोगो की अहम भूमिका रही।