खानकाह परिसर में ही उन्हें दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,
नहीं चले राईफल तो 10 में से 4 हथियार से ही दी गयी सलामी

मनीष कुमार
मुंगेर । बिहार ने आज एक बार फिर एक बड़ी शख्सियत को खो दिया । खानकाह परिसर में ही उन्हें उनके दादा और उनके पिता के मजार के पास ही उन्हें दफनाया गया,लगभग दो लाख लोगो ने उनके जनाजे की नमाज अदा की । हजरत मौलाना शैयद वली रहमानी, जो इंसानियत और भाईचारे की बेशकीमती मिशाल थे । वे भारत के मुसलमानों के ही नेता नहीं थे बल्कि भारत के सभी धर्म व जाति के लोगों के रहनुमा थे। वली रहमानी साहब मुंगेर खानकाह रहमानी के सज्जादा नशि सह बिहार ,झारखण्ड, एवं उड़ीसा के इमारते शरिया के अमीरे शरीयत थे । 3 मार्च को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उनका निधन हो गया । उनके निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की थी जिसके बाद मुंगेर जिला प्रशासन राजकीय सम्मान की तैयारी में जुट गया था । देर रात उनका पार्थिव शरीर मुंगेर खानकाह रहमानी पहुंचा, उनका जनाजा मुंगेर पहुंचने के बाद उनका आखरी ज्यारत (अंतिम दर्शन) करने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगो की आस्था के सामने कोरोना संक्रमण का नॉर्म्स फीका पड़ गया।
डॉ इफ्तेखार आलम, दरभंगा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हजरत वली रहमानी के जनाजे की नमाज खानकाह परिसर में अदा की गई । हजरत वली रहमानी के जनाजे की नमाज उनके बड़े बेटे मौलाना मो0 फैसल रहमानी सज्जादा नशि खानकाह रहमानी की इजाजत पर मौलाना मो0 उमरैण महफूज रहमानी खालिफा हजरत साहब अमीरे शरीयत सह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव माले गांव निवासी महाराष्ट्र ने जनाजे की नमाज पढ़ाई । उनके जनाजे की नमाज के पहले मुंगेर SP व Dig, DM ने पहले उनके जनाजे पर तिरंगा ओढ़ाया । उसके बाद फूल माला चढ़ाया, उसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया ।
हजरत साहब को राजकीय सम्मान दिये जाने के क्रम में सिविल जमादार ने शोक सलामी के लिए जवानों को आदेश दिया । पुलिस जवानों के राइफल फस जाने के कारण राइफल को ठीक करके बाद में राइफल से किसी तरह से 10 में से मात्र 4 राइफलों से सलामी दी गई । जहां एक ओर बिहार सरकार राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष खर्च करती है, वही मौके पर जवानों की नाकाम राइफलें बिहार सरकार के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । अब मूँगेर में इस मुद्दे पर विपक्ष भी नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है ।
राजद नेता मुकेश यादव ने कहा कि बिहार की राजनीतिक एकदम निचला अस्तर पर गिर चुका है । नीतीश राज में पुलिस अपना राइफल हथियार की सही से देखरेख नही कर रही है जिस कारण आज रहमानी जी के दफनाने के दरमियान सलामी देते वक्त राइफल नही चली और सभी पुलिसकर्मी की राइफल फंस गई । राजकीय सम्मान में आवाज नही होना, गोली नही निकलना, यह बेज्जती की बात है । खराब हथियार थमाकर पुलिसकर्मियों से काम ले रही है नीतीश सरकार ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *