मनीष कुमार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम संदलपुर कब्रिस्तान के समीप छापेमारी कर तीन देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस बरामद किया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर कारोबारी भागने में सफल रहा. हालांकि कारोबारी की पहचान पुलिस ने कर लिया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसकी पुष्टि कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग हथियार डिलिंग के लिए संदलपुर स्थित कब्रिस्तान के समीप पहुंच रहे है. इसी सूचना पर संध्या गश्ती कर रही पुलिस टीम वहां पहुंच कर जाल बिछाया. पुलिस को देख कर एक युवक थैला फेंक कर भाग निकला. जब पुलिस ने फेंके गये थैले की तलाशी ली तो उससे तीन देशी कट्टा और प्वाइंट 315 बोर का छह जिंदा कारतूस बरामद कया गया. हालांकि पुलिस ने थैला फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर लिया है. जो संदलपुर झाझा टोला निवासी नीरज कुमार है. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें नीरज कुमार को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.