पटना । लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना महिषासुर से करते हुए उनको निशाने पर लिया है । चुनाव में जनरल डायर, औरंगजेब के बाद अब महिषासुर की भी इंट्री हो गई है । मुंगेर की घटना पर सीएम की चुप्पी पर चिराग ने नीतीश कुमार को महिषासुर कि उपाधि दे डाली ।
मुंगेर घटना का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश दुर्गा मां की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भक्तों पर गोली चलवा दी । वो महिषासुर के स्वरूप हैं । चिराग ने कहा कि बिहार की जनता में इस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है । उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता लोजपा को जिताने में लगे हैं और लोजपा के कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशियों को समर्थन दे रहे हैं । चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं है, जिसका विरोध करते हैं उससे मिलकर ही सरकार बना लेते हैं । चिराग ने कहा कि जिस लालू यादव के विरोध में जीतकर वो आए कुर्सी के लिए उन्हीं के साथ हो गए ।
चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंगेर के मामले पर वो चुप्पी साध लेते हैं । उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार की बड़ी हार हो रही है । चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार की कलई खुलने लगी है और वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं । चिराग ने इसके साथ ही कहा कि नीतीश कुमार जांच की आंच से घबरा गए हैं और यही कारण है कि वह हम पर व्यक्तिगत हमला करते रहते हैं ।