मनीष कुमार
मुंगेर । लोकजनशक्ति पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए जाने के विरोध में मुंगेर जिला के तारापुर प्रखण्ड स्थित लोजपा कार्यालय में आज लोजपा के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पार्टी बदलने वाले सभी नेताओं को गद्दार की संज्ञा दी ।
लोजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पार्टी नेताओं ने पार्टी छोड़नेवालों को स्वार्थी एवं गद्दार करार दिया । प्रेस वार्ता को वरिष्ठ नेता मिथिलेश कुमार सिंह , रवींद्र पासवान, चंद्रशेखर चौधरी, शशिशेखर राणा जयराम मंडल चंडी निषाद के साथ संबोधित किया।
नेताओं ने कहा कि लोजपा की स्थापना 2000 में हुई । विगत 21 वर्षों में कई नेता आये और गए । एक समय ऐसा हुआ था कि बिहार में पार्टी के 29 विधायक हो गए थे । सभी विधायक दल छोड़कर भाग भी गए । पुनः चुनाव में पार्टी के 9 विधायक चुनाव जीतकर आये थे और लोजपा कभी कमजोर नही हुई । अपने संगठन के बल पर आगे बढ़ती रही लोजपा बिहार में कभी भी सत्ता में नही रही, कुछ दिन पहले दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस जी सरकार में मंत्री बने और बाद में सांसद चुने गए । उसी समय से बिहार में कोई प्रतिनिधि लोजपा का नही रहा । लोजपा बिहार में राजनीतिक नेताओ का प्रशिक्षण केंद्र है । प्रशिक्षण प्राप्त कर नेता दूसरे दल में चले जाते हैं। पार्टी के कुछ लोग अभी जदयू की सदस्यता ग्रहण की है जिन्हें पार्टी पहले ही निकाल चुकी है। इसमें मात्र 5 लोग हैं जो पार्टी के सदस्य रहे हैं । जितने लोगों का नाम बताया गया है वह पार्टी के प्रारंभिक सदस्य भी नहीं रहे हैं । जहां तक पार्टी में टिकट बेचने का सवाल लोगों ने उठाया है तो मैं पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं और मेरे जानकारी में हमारे क्षेत्र में जितने भी उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं सभी उम्मीदवार को पार्टी ने लडने के लिए आर्थिक मदद दी है । पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी से कोई पैसा नहीं लिया है। पार्टी का संगठन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथ में है। पार्टी नेता केशव सिंह जो पार्टी के ही विरुद्ध बयान दे रहे हैं उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया था। पूर्व में भी दो बार उम्मीदवार हो चुके हैं और उनको पार्टी के सम्मानित नेता पारस जी ने उंगली पकड़कर राजनीति का ककहरा पढ़ाया है। जिस घर में पले बढ़े हैं उस घर में आग लगाने से परहेज करना चाहिए था । जाति की बात करते हैं तो जितने भी उम्मीदवार हुए हैं पार्टी ने सर्वाधिक सवर्णों को ही उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का फार्मूला है कि नीतीश कुमार कोइरी कुर्मी को लेकर चल रहे हैं । तेजस्वी यादव एम वाई पर चल रहे हैं । श्री पासवान ने घोषणा की है उच्च वर्ग और दलित को लेकर संगठन को मजबूत करेंगे। मुंगेर एवं बांका जिला से कोई सदस्य जदयू में सदस्यता ग्रहण नहीं किया है और मजबूती के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों के साथ खड़े हैं।
