मनीष कुमार
मुंगेर : जमुई के सांसद सह रास्ट्रीय अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास ) आज बुधवार को सड़क मार्ग से तीन जिलों का दौरा किया । सुबह 8 बजे पटना से चले और बख्तियारपुर होते हुए जमुई पंहुचे जंहा उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से रु व रु हुए तब जमुई के रास्ते बांका जिला के चांन्दन पंहुचे दोपहर 1 बजे जंहा कुछ दिन पूर्व 7 वर्षीय बच्ची की अपहरण कर बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी उनके पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी । फिर वह से फिर कटोरिया बेलहर के रास्ते मुंगेर जिला के संग्रामपुर तारापुर अपना लोकसभा झेत्र की जनता से मिले वही खड़गपुर लोहची के समीप कार्यकर्ता के साथ एक भूंजे की टाली के पास खड़े होकर कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाए । चिराग ने भूंजा टाली बाले से भूंजा खरीदकर खाए और साथ मे भूंजा का मजा कार्यकर्ताओं ने भी लिए।
उसके बाद लगभग 4 बजे हवेली खड़गपुर लोहची प्रखंड के नाकि गांव पंहुचे जंहा दो दिन पूर्व शहीद CRPF के जवान विशाल के घर पंहुचे और उनके परिजनों से मिलकर संतावना दिए और तब उपरांत मुंगेर गंगा पुल होते हुए बेगुसराय होते हुए पटना की ओर चले गए।
सांसद चिराग पासवान का एकाएक दौरा करने लोगो के मन मे एक चर्चा का विषय बन गया है यह दौरा बिहार की राजनीति में गर्माहट लाने बाली है ऐसे चिराग जंहा जंहा गए वहा बिहार सरकार पर खूब बरसे ।अब देखना यह है कि यह दौरा इनका कितना कारगार साबित होता है।