पुलिस द्वारा अवैध शराब की गाड़ी का पीछा करने के दौरान हुई घटना
वशुदेवपुर ओपी थाना झेत्त के सुभाष चौक की घटना
वशुदेवपुर ओपी थाना झेत्त के सुभाष चौक की घटना
मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर में शराब की तस्करी कर रहे मारुति वान के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया । पुलिस को देख तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागने के क्रम में यह हादसा हुआ । पुलिस ने वहान को जब जब्त किया तब वाहन से एक हजार देसी शराब की बोतल बरामद हुयी । पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है ।
मुंगेर : मुंगेर में शराब की तस्करी कर रहे मारुति वान के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया । पुलिस को देख तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागने के क्रम में यह हादसा हुआ । पुलिस ने वहान को जब जब्त किया तब वाहन से एक हजार देसी शराब की बोतल बरामद हुयी । पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है ।
पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत वासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के बीआरएम कॉलेज के पास का है । जहां पति पत्नी 65 वर्षीय शकुंतला देवी और 69 वर्षीय जोहरी राम अपना घर शंकरपुत नवादा गांव से निकल पैदल ही सवारी गाड़ी पकड़ने जा रहे थे तो जैसे ही BRM कॉलेज के पास पहुने वैसे ही सामने से आ रहीं तेज रफ्तार मारुति वान ने दोनो बुजुर्ग पति पत्नी को धक्का मार दिया और भाग निकला । पर उसी गाड़ी को पीछे से पीछा कर रही पुलिस वाहन ने उस तेज रफ्तार मारुति वान को पकड़ कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया । जांच के क्रम में मारुति वान से एक हजार बोतल देसी शराब को बरामद किया । वहीं धक्के से घायल वृद्ध महिला की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई तो पति भी हल्का घायल हो गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ड्राइवर बरियारपुर निवासी उत्तम कुमार झारखंड से शराब की तस्करी कर चंडी स्थान के पास वासुदेवपुर थाना अंतर्गत अपने खेत में शराब को छुपाने जा रहा था । पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस के द्वारा जब इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो यह और तेज रफ्तार से पुलिस को चकमा दे भागने लगा । और इसी क्रम में यह घटना घटी ।
घटनां को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है । वही जोहरी राम उम्र 69 वर्ष (मृतिका के पति )ने कहा कि हम अपने गांव शंकरपुर नवादा से पति पत्नी अपने परिवार के यहां जा रहे थे और घर से पैदल निकले थे गाड़ी पकड़ने मगर BRM कॉलेज सुभाष चौक के समीप एक मारुति भान तेजी से आया और मेरी पत्नी शकुंतला देवी उम्र 64 वर्ष की थी, जिसको धक्का मारा फिर मुझे भी धक्का मारा , पत्नी की सर में ज्यादा चोट लगी जिसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल ले गए मगर इलाज के दौरान मेरी पत्नी की मौत हो गई है ।
इधर होली पर्व को लेकर शराब माफिया अपनी शराब को इकठ्ठा कर रहा है और पुलिस भी अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए हर गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रही है ।