10 किलोमीटर की पदयात्रा कर समाहरणालय पहुंचे संघर्ष मोर्चा के नेता, राष्ट्रपति के नाम जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मनीष कुमार
मुंगेर : आज मंगलवार को मुंगेर के ऐतिहासिक जमालपुर रेल कारखाना के 160 वां स्थापना दिवस पर मनाया गया तो वही दूसरी ओर जमालपुर कारखाना को बचाने एवं रेल नगरी में स्थापित रेल के अन्य इकाइयों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों की संयुक्त आवाज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा में शामिल भाकपा, सपा, बसपा ,एनसीपी, लोजपा कांग्रेस, जाप, माले ,एआईएमआईएम एवं अन्य संगठन के नेता कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित व डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड मे तब्दील करने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, मॉडल स्टेशन जमालपुर का विस्तार, सफियाबाद हॉल्ट एंव कारखाने में मेन पावर की बढ़ोतरी सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा की ।
वही मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं समेत रेलवे 6 न० गेट स्थित अंबेडकर चौक से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद लगभग 10 किलोमीटर यात्रा का शुभारंभ किया जो केशवपुर सदर बाजार जुबली बेल दौलतपुर सफियाबाद संदलपुर कोडा मैदान बड़ी बाजार राजीव गांधी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा और जिला पदाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगों का एक ज्ञापन सौंपा ।
पदयात्रा में मोर्चे के सह संयोजक कन्हैया सिह, भाकपा से संजीवन सिह,जाप के युवा अध्यक्ष विपिन यादव, बसपा से दिलिप राज, लोजपा से सुरज महतो ,संतोष राऊत ,सपा से रामनाथ राय, मिथलेश यादव ,मो आजम अमरशक्ति , नकुल यादव गोपाल वर्मा, ईश्वर मंडल, देवेंद्र यादव ,मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर सत्यजीत पासवान, दिनेश साहू ,सुबोध तांती, जीवन पासवान, सुधीर यादव ,शंभू शंकर ,डॉक्टर सुधीर गुप्ता, सुरेश यादव, अजय सिह ,सुनिल साहू,रामानंद यादव हिमाशु यादव, जितेंद्र मंडल सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।वही जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पप्पू यादब ने कहा कि हमारी
प्रमुख मांगे है :-
*जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देते हुए कोच का कार्यभार,
*डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील,
*केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना,
*जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल को एम्स का दर्जा
*जमालपुर-मुंगेर-भागलपुर रेल खण्डों पर निर्मित वाइलेग तक जमालपुर स्टेशन का विस्तार
*जमालपुर में मंडल कार्यालय की स्थापना
*रेल कारखाना के विकास मे वाधक वर्तमान सीडब्ल्यू एम, भ्रष्ट एटी, कमीशनखोर सीडब्ल्यूएम के नीजी सहायक सहित अन्य अधिकारियों का तबादला
*सफियावाद हाल्ट की पुनर्स्थापना
*रेलवे में मैन पावर की कमी को देखते हुए प्रशिक्षित अप्रेंटिस अभ्यार्थी की नियुक्ति
*रेलवे के खाली पडी जमीनों का व्यवसायिक उपयोग
*जनसाधारण ट्रेन का जमालपुर से परिचालन एवं यात्री सुविधा…. इत्यादि।पप्पू यादव ने यह बजी कहा कि अगर हम सभी की मांगो को पूरा नही किया गया तो चरणबध्द तरीके से उग्र आंदोलन करेंगे और अपने जमालपुर के निर्माण कारखाना को बचाने के लिए आगे भी रणनीति करते रहेंगे।