मनीष कुमार
मुंगेर : मुंगेर में एक युवक के द्वारा पड़ोस की ही एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। युवक ने नाबालिग को गर्भवती करा दिया, जब युबक को पता चला तो वह हुआ फरार,पुलिस ने कहा इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस के वरीय अधिकारी ने मामले में कानूनी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है । पीड़िता के पिता ने 30 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है और इस मामले में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
मुंगेर जिला में तारापुर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा पड़ोस की ही एक नाबालिग लकड़ी का शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बिगत एक वर्ष से नाबालिग लड़की का शादी के नाम पर शोषण करता चला आ रहा है और जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया है ।
DSP तारापुर पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 30 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है और इस मामले में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।