शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,शराब माफिया ने दिया घटना को अंजाम
असरगंज थाना झेत्र के फुसना गांव में देर रात की घटना, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : एसपी
मनीष कुमार
मुंगेर : जिले से 45 किलोमीटर दूर के असरगंज थाना झेत्र के मकवा पंचायत के फुसना गांव में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्त्वों ने हमला कर दिया । इस घटना में आधे दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए,जिसमे तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के अंगरक्षक संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया । मगर स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।
रविवार कल देर रात पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी तभी तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकवा पंचायत के फुसना गांव में छापेमारी की जंहा से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की।शराब बरामद करने के बाद पुलिस असरगंज थाना लौट आई। इस दौरान पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता नही मिली। इसके बाद पुलिस की टीम तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में फिर से शराब तस्करों को गिरफ्तार करने फुसना गांव गई, तभी पुलिस टीम को दोबारा गांव पंहुचते ही शराब तस्करों के इशारे पर असमाजिक तत्त्वों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया । असमाजिक तत्त्वों की भीड़ की ओर से देशी कट्टा से फायरिंग भी की गई । मारपीट की घटना में आधे दर्जन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे आई जिससे वे जख्मी हो गए।मगर एसडीपीओ पंकज कुमार के अंगरक्षक संतोष कुमार को गंभीर चोट लगी है,जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया।लेकिन ताजा हालात अभी घायल सन्तोष कुमार को भागलपुर के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया गया है।
मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा, असरगंज थाना झेत्र के मकवा पंचायत के फुसना गांव में पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी की गयी । पुलिस शराब बरामद कर लौट आई,लेकिन शराब तस्करों की गिरफ्तारी नही हो सकी । बाद में शराब तस्करों को गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम फिर से फुसना गांव गई,जंहा शराब तस्करों के इशारे पर असमाजिक तत्त्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । इस घटना में छह पुलिसकर्मी जख्मी हुए,पांच पुलिसकर्मियों को आंशिक चोट आई है।तारापुर एसडीपीओ के एक अंगरक्षक संतोष कुमार को गंभीर चोट आई है।जितने भी दोषियों है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।