सोनार दुकानदार को छोराने को लेकर थाने में दुकानदारों ने किया हंगामा।
चोरी के जेवरात को खरीदने को लेकर दुकानदार और चोर को पुलिस ने लिया हिरासत में।
एक सप्ताह पूर्व डॉ ज्योति प्रसाद के घर हुई तो चोरी।
मनीष कुमार
मुंगेर : शहर के गांधी चौक स्थित कल गुरुवार की रात दो स्वर्ण व्यवसायी को कासिम बाजार थाना पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया. उस पर आरोप है कि चोरी का आभूषण खरीद कर उसने ठिकाना लगाया है. स्वर्ण व्यवसायी को जब कोतवाली थाना लाया गया तो काफी संख्या में उनके समर्थक भी थाना पहुंच गये. जब कासिम बाजार थाना पुलिस कोतवाली से उसे ले जाने लगे तो लोगों ने इसका न सिर्फ विरोध किया तो थाने में स्थिति विस्फोटक हो गयी. कुछ देर तक लोगों ने जम कर पुलिस से उलझते दिखे । किसी तरह मामला का शांत किया गया.
बताया जाता है कि पिछले सप्ताह कासिम बाजार थाना क्षेत्र में डॉ ज्योति प्रसाद के घर चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसमें चोरों ने लाखों रूपये का सोना-चांदी का जेबरात भी चोरी किया था. पुलिस ने जब इस मामले में चोरों को गिरफ्तार किया तो चोरों ने बताया कि चोरी का जेबरात उसने गांधी चौक स्थित एक स्वर्ण आभूषण दुकानदार गोपाल प्रसाद के हाथ बेचा है. जिसको लेकर कासिम बाजार थाना पुलिस ने कोतवाली थाना के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाया. पर स्वर्णकार के समर्थकों के द्वारा थाना पहुुंच कर थानेदार से उलझते नजर आए । वीडियो में साफ देखा जा रहा है की किस तरह लोग थाना का घेराव कर कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार से उलझते नजर आ रहे है ।
इधर मुंगेर पुलिस ने कहा कि इस केश का अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और दोषी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।