मनीष कुमार
मुंगेर : देवो के देव महादेव के शादी की सालगिरह पर आज शहर में श्रद्धालुओं ने निकाली बारात,एक से बढ़कर एक झांकियां देखने को मिला।
सुबह से ही शिव मंदि रों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना देखने को मिल रही है।
आज महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की शादी की सालगिरह मनाई जाती है ।मुंगेर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं लोगो ने गंगा तट पर स्नान कर शिव मंदिरों में शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर भगवान शिव से मनोवांछित फल मांगते है।लोगो का कहना है भगवान शिव साल में दो बार इंद्रलोक को छोड़ कर पृथ्वी लोक पर बिराजमान रहते है एक महीने सावन के महीने में और दूसरा एक दिन के लिए आज के दिन फागुन माह शिवरात्रि के दिन पृथ्वी लोक पर बिराजमान रहते है आज के दिन जो भी श्रद्धालुओं गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाकर श्रद्धा से पूजा अर्चना करते है और मनोवांक्षित फल मांगने पर भगवान शिव उन श्रद्धालुओं की मनोकामना जरूर पूरी करते है।अपनी इस सालगिरह पर आज के दिन इंद्रलोक को छोड़कर पृथ्वी लोक में विराजमान रहते है।आज के दिन कुवारी लड़किया शिवरात्री कर शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाकर पूजा जरूर करती है इससे उन्हें एक अच्छा वर मिले और शादीशुदा महिला शिवरात्रि व्रत कर अपनी पति की दीर्घायु आयु के लिए भगवान शिव से मनोवांक्षित फल मांगती है। ऐसे आज के दिन मुंगेर के हरेक शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना देखने को मिला मग़र कुछ मंदिरों में खासकर ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की जिसमे गंगा तट के कस्थरणी घाट में स्थापित शिव मंदिर जो लगभग सौ वर्षों से अधिक साल की स्थापित शिवलिग की मंदिर है,वही गोयनका शिवालय मिर्चची तलाब,बड़ा महावीर स्थान मन्दिर,बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर बेकापुर,शिव धाम कटारिया और भी कई महत्वपूर्ण और पुराना शिव मंदिर है जंहा सुबह से ही लोग शिवलिंग पर जल चढा रहे थे। बेकापुर स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर के द्वारा आज शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की बारात निकाली जाती है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है,तथा भारी संख्या में लोग सम्मलित होते है।ऐसे दो सालों से कोरोना महामारी को लेकर झांकियां और बरात नही निकाली गई थी मगर इस बार शिवरात्रि पर आज मंगलवार के शाम 3:30 बजे दिलीप बाबू धर्मशाला पूरबसराय से यह बरात निकाली गई है।भगवान शिव की इस बारात में एक से बढ़कर एक लगभग 80 से 90 झांकियां देखने को मिली है,वही घोड़े पर सवार देवी का रूप में बच्चों को देखने को मिला और एक झांकी में तो लता मंगेशकर की बैनर तले बाबा रामदेव को देखने को मिला है,इस बरात में नौजवान युवा भगवान के भजन गायन में नाचते झूमते दिखे है,वही इस बारात में महिला और पुरुषों की भाड़ी संख्या भी थी। भगवान से जुड़े झांकियां को देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े थे,जिस ओर से बारात आ रही थी सड़क किनारे महिला पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे खड़े होकर इस झांकियां को देखकर प्रसन्न हो रहे थे।यह बारात पूरबसराय से शुरू हुई और शहर के गांधी चौक,पंडित दिन दयाल चौक,राजीव गांधी चौक,पटेल चौक, होते हुए बड़ी बाज़ार,कस्तूरबा वाटर,गोला रोड ,शादीपुर होते हुए बेकापुर स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर पंहुचेगी।इस बारात की देखरेख की कमान पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे हरेक चौक पे पुरुष और महिला पुलिसकर्मी के द्वारा भीड़ को कमान सम्भालते देखने को मिला,वही कोतवाली के इंस्पेक्टर नीरज कुमार खुद सड़को पे दलबल के साथ भीड़ को नियंत्रण किए हुए थे।ऐसे इस बार शिवरात्रि पर सहर में नए लोगो की ज्यादा भीड़ देखने को मिली किउंकि कुछ दिन पूर्व ही गंगा पर बने रेल सह सड़क पूल चालू हो जाने से खगड़िया और बेगूसराय के लोगो ने भगवान शिव की बारात में शामिल होने मुंगेर पंहुचे है।सहरों की सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिला है।
सुबह से ही शिव मंदि रों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना देखने को मिल रही है।
आज महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की शादी की सालगिरह मनाई जाती है ।मुंगेर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं लोगो ने गंगा तट पर स्नान कर शिव मंदिरों में शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर भगवान शिव से मनोवांछित फल मांगते है।लोगो का कहना है भगवान शिव साल में दो बार इंद्रलोक को छोड़ कर पृथ्वी लोक पर बिराजमान रहते है एक महीने सावन के महीने में और दूसरा एक दिन के लिए आज के दिन फागुन माह शिवरात्रि के दिन पृथ्वी लोक पर बिराजमान रहते है आज के दिन जो भी श्रद्धालुओं गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाकर श्रद्धा से पूजा अर्चना करते है और मनोवांक्षित फल मांगने पर भगवान शिव उन श्रद्धालुओं की मनोकामना जरूर पूरी करते है।अपनी इस सालगिरह पर आज के दिन इंद्रलोक को छोड़कर पृथ्वी लोक में विराजमान रहते है।आज के दिन कुवारी लड़किया शिवरात्री कर शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाकर पूजा जरूर करती है इससे उन्हें एक अच्छा वर मिले और शादीशुदा महिला शिवरात्रि व्रत कर अपनी पति की दीर्घायु आयु के लिए भगवान शिव से मनोवांक्षित फल मांगती है। ऐसे आज के दिन मुंगेर के हरेक शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना देखने को मिला मग़र कुछ मंदिरों में खासकर ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की जिसमे गंगा तट के कस्थरणी घाट में स्थापित शिव मंदिर जो लगभग सौ वर्षों से अधिक साल की स्थापित शिवलिग की मंदिर है,वही गोयनका शिवालय मिर्चची तलाब,बड़ा महावीर स्थान मन्दिर,बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर बेकापुर,शिव धाम कटारिया और भी कई महत्वपूर्ण और पुराना शिव मंदिर है जंहा सुबह से ही लोग शिवलिंग पर जल चढा रहे थे। बेकापुर स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर के द्वारा आज शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की बारात निकाली जाती है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है,तथा भारी संख्या में लोग सम्मलित होते है।ऐसे दो सालों से कोरोना महामारी को लेकर झांकियां और बरात नही निकाली गई थी मगर इस बार शिवरात्रि पर आज मंगलवार के शाम 3:30 बजे दिलीप बाबू धर्मशाला पूरबसराय से यह बरात निकाली गई है।भगवान शिव की इस बारात में एक से बढ़कर एक लगभग 80 से 90 झांकियां देखने को मिली है,वही घोड़े पर सवार देवी का रूप में बच्चों को देखने को मिला और एक झांकी में तो लता मंगेशकर की बैनर तले बाबा रामदेव को देखने को मिला है,इस बरात में नौजवान युवा भगवान के भजन गायन में नाचते झूमते दिखे है,वही इस बारात में महिला और पुरुषों की भाड़ी संख्या भी थी। भगवान से जुड़े झांकियां को देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े थे,जिस ओर से बारात आ रही थी सड़क किनारे महिला पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे खड़े होकर इस झांकियां को देखकर प्रसन्न हो रहे थे।यह बारात पूरबसराय से शुरू हुई और शहर के गांधी चौक,पंडित दिन दयाल चौक,राजीव गांधी चौक,पटेल चौक, होते हुए बड़ी बाज़ार,कस्तूरबा वाटर,गोला रोड ,शादीपुर होते हुए बेकापुर स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर पंहुचेगी।इस बारात की देखरेख की कमान पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे हरेक चौक पे पुरुष और महिला पुलिसकर्मी के द्वारा भीड़ को कमान सम्भालते देखने को मिला,वही कोतवाली के इंस्पेक्टर नीरज कुमार खुद सड़को पे दलबल के साथ भीड़ को नियंत्रण किए हुए थे।ऐसे इस बार शिवरात्रि पर सहर में नए लोगो की ज्यादा भीड़ देखने को मिली किउंकि कुछ दिन पूर्व ही गंगा पर बने रेल सह सड़क पूल चालू हो जाने से खगड़िया और बेगूसराय के लोगो ने भगवान शिव की बारात में शामिल होने मुंगेर पंहुचे है।सहरों की सड़कों पर काफी भीड़ देखने को मिला है।