मनीष कुमार
 
मुंगेर : मुंगेर महोत्सव सह बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन पोलो मैदान में बने भव्य पंडाल में डीएम , एसपी और विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद अतिथियों ने पंडाल कैंपस में ही बने कई विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर समारोह की शुरुआत की ।
 
समारोह स्थल को भव्यता प्रदान करने के लिए पंडाल को मुंगेर किला का प्रतिरूप बनाय गया है, जहां बने विहंगम मंच पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन वही उद्घाटन सत्र में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने शिरकत करते दिखे है। उद्घाटन सत्र में डीएम नवीन कुमार ने कहा कि बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। अंग्रेजों के विरोध में लड़ाई भी यहीं से शुरू हुई। काफी कम संसाधन रहने के बावजूद बिहार का विकास काफी तेजी से होना हम बिहार वासियों का जिम्मेवार और मेहनतकश होना है।
 
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि मुंगेर जिला शांत रहे । हमारे पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह एक्टिव रहते हैं । सभी जगहों पर लगातार गस्ती होते रहती है । आने वाले दिनों में और अच्छी पुलिसिंग मिलेगी आने वाले दिनों में 112 डायल करने पर क्विक रिस्पांस मिलेगा । जिले में पुलिस प्रशासन की टीम मिलकर बेहतर काम कर रही है।

बिहार दिवस पर अंग महोत्सव के पहले दिन सोमवार को कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी नवीन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारियों ने पोलो मैदान स्थित लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने बारी-बारी से स्टॉल का निरीक्षण किया। जहां संबंधित विभाग की जानकारी आम लोगों से साझा की जा रही थी। वही देर शाम पोलो मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने समा बांध कर लोगो को खूब मनोरंजन किया  गया,गायन में बाहर से आये कलाकार पुरुष गायका शशि शुमन और महिला गायका मानिया नारंग ने अपनी शुरेली आवाज में लोगो को खूब नचाया झुमाया इस संगीत कार्यक्रम में मुंगेर जिलाधिकारी मुंगेर एसपी डीडीसी अपने परिवारों के बीच बैठकर संगीत का लुप्त उठाए मुंगेर की मेयर रूमा राज समाजसेवी सुबोध वर्मा विधायक प्रणव यादव और तमाम पुलिसकर्मियों अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का लुप्त उठाए है।

 
वही इस बिहार दिवस पर आज मंगलवार को जिला प्रसासन और पत्रकार के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया खेल काफी रोमांचक हुआ और 15 ओवर का यह मैच था जिसमें पत्रकार ने 14 ओवर में मात्र 73 रन बनाकर आउल आउट हो गई जिसमें प्रसासन की ओर से मात्र 4 विकेट खोकर 12 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया गया । मुंगेर डीएम नवीन कुमार और एसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किए। सभी खिलाड़ी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । डीएम नवीन कुमार ने बिहार दिवस पर सभी लोगो को बधाई दिए और बोले सभी को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए ताकि शरीर सुव्स्थ रहे और अधिकारियों को निर्देश भी दिए।  हर दो महीने में एक ऐसे ही खेल का आयोजन किया जाए जिससे जो भी बुजुर्ग खिलाड़ी आज खेले है वह भी अपनी श्री को फिट रखे जिससे आपसी सम्बन्ध और मजबूती से दिखेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *