मनीष कुमार
मुंगेर । गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुवा शराब बरामद किया और एक शराब निर्माता महिला को भी गिरफ्तार किया ।
मामला मुंगेर के तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को गुप्त को सूचना मिली कि तारापुर थाना क्षेत्र के उर्दू चौक के पास कुछ लोग अवैध सराब निर्माण कर रहे है । इसी सूचना पर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ उर्दू चौक स्थित स्व गरीबन दास के घर पर छापेमारी की तो देखा कि स्व गरीबन दास पत्नी सुमित्रा देवी महुआ शराब का निर्माण कर रही है । तुरंत थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने सुमित्रा देवी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे घर की तलाशी जब ली गई तो सुमित्रा के घर से 500 लीटर फुला हुआ महुआ और 30 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया है । साथ ही 500 लीटर फुला हुआ महुआ को वही पर नष्ट कर दिया है ।
सूत्रों की माने तो सुमित्रा पूर्व में भी अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के मामले जेल जा चुकी है । फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब निर्माण एवं शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है। और गिरफ्तार महिला को जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित