– रेसलर को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की राजद ने शासन प्रशासन से की मांग

जमालपुर – शासन प्रशासन के उपेक्षा के शिकार हुए नेशनल रेसलर सन्नी रॉय का सम्मान राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने सादा समारोह आयोजित कर किया।

मुंगेर जिला से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवकुंड गांव के नेशनल पहलवान रेसलर सन्नी रॉय नागरिक अभिनंदन व सम्मान करते हुए जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कोई भी खिलाड़ी अगर अपने समाज शहर राज्य देश का नाम गोल्ड एवं ब्रांच मेडल लाकर रोशन करता है उसका सम्मान करना सरकार एवं प्रशासन का दायित्व बनता है जो वर्तमान समय में सरकार भूल गई है उनको याद दिलाने को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ नेशनल पहलवान सन्नी रॉय का जिले वासियों की ओर से राजद परिवार कर रही है। श्री राजू ने रेसलर का सम्मान करने के बाद शासन प्रशासन से इस पहलवान को सरकारी सुविधा मुहैया कराने की मांग किए। इधर दो साल बाद नागरिक सम्मान राजद के बैनर तले मिलने के बाद रेसलर सन्नी ने सबो का अभिवादन करते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे बेहतर मंच देने की आवश्यकता है सरकार व प्रशासन रेसलिंग यानी कुश्ती खेल को बढ़ावा देती है तो क्षेत्र में युवा अपना भविष्य सवार सकते हैं और अपने जिला राज्य देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के ज्वाइंट सचिव वरिष्ठ नेता व खेल प्रेमी नवल किशोर कापरी एवं विशिष्ट अतिथि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर विनय कुमार सुमन,जिलाध्यक्ष डॉक्टर देवकीनंदन सिंह व धरहरा प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव ने रेसलर का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।वही सामाजिक कार्यकर्ता ऋतुराज बसंत ने राजद परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो काम शासन प्रशासन को करना चाहिए वह राजद के युवा नेता राजेश रमण जी कर रहे हैं इसलिए तमाम परिवार बधाई के पात्र हैं।मौके पर जिला महासचिव कृष्ण कुमार सिंह उर्फ गोरे, जिला महासचिव सुरेंद्र यादव, राजद नेता राकेश चौधरी, सुभाष वर्मा,चंदन, निर्मल, आलोक कुमार,अमन, रंजीत,विमल, मृत्युंजय यादव, अभिनव सहित दर्जनों मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *