तिरहुत शारीरिक शिक्षणम हाविद्यालय में ही 13 जुलाई को आयोजित होगी जिला स्तरीय रेड रिबन मैराथन
विजय शंकर
पटना/मुजफ्फरपुर ।स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तर पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह के नेतृत्व में रेड रिबन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर प्रतिभागिता हेतू महाविद्यालय टीम का चयन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष भी महाविद्यालय को जिला स्तर की मेजबानी मिली थी जिसमें बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के जिला अंतर्गत दर्जनों महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया था।
प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है जिसके अंतर्गत आज महाविद्यालय टीम का गठन कर लिया गया है। पीआरओ अभिषेक सोनू ने बताया कि आगामी 13 जुलाई को महाविद्यालय में ही जिला स्तरीय रेड रिबन मैराथन आयोजित होगी। महाविद्यालय के चयन कार्यक्रम में प्रो• अखिलेश कुमार, प्रो• बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो• अजय कुमार सिंह, प्रो• दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं चयनित खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अजिताभ, संजय कुमार, ऋतु राज, विनय कुमार, संजीत कुमार, ऋषि, रवि कुमार, विजय मल्लिक, मीणा देवी सहित महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति रहीं।
*चयनित खिलाड़ियों की सूची*
पुरुष वर्ग
1. उदय कुमार , 2. किशन पासवान, 3. छोटू कुमार महतो,
4. सोनू कुमार ठाकुर, 5. इंद्र देव कुमार
महिला वर्ग
1. अदिति कुमारी, 2. खुशबू कुमारी, 3. मोनिका, 4. नैंसी