नालंदा ब्यूरो
नालंदा : बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की जान चली गयी । हालाँकि आधिकारिक रूप से अभी सिर्फ 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुयी है ।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाख प्रयास के बाद भी बिहार में शराब बिक रही है , लोग पी रहे हैं , शराब का व्यवसाय चल रहा है, जगह-जगह शराब की बरामदगी हो रही है और पियक्कड़ पकडे जा रहे हैं । इस बार मुख्यमंत्री का जिला नालंदा इसकी चपेट में आया है और 10 की जान जा चुकी है मगर अभी यह संख्या और बढ़ सकती है । कई लोगों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है ।

जानकारी मिली है कि मीडिया या पुलिस-प्रशासन को खबर लगने से पहले ही कई मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इन्हें जोड़ दें तो मृतकों का आंकड़ा एक दर्जन तक पहुंच सकता है। कई लोगों की आंखों की रौशनी भी चले जाने की चर्चा है ।

इस मामले में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का कहना है कि मृतकों के परिजनों ने दूषित शराब पीने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण पता चलेगा। हालांकि, दूसरी तरफ जिला प्रशासन इस बात को सही साबित करने में लगा है कि मौत शराब पीने से हुई है। जिले की सारी पुलिस, डीएम-एसपी, तीनों एसडीपीओ, सैकड़ों जवान व श्वान दस्ते के कई कुत्ते दिनभर पहाड़ पर शराब खोजते रहें । थोड़ी सी शराब और कुछ सामान बरामद भी किया गया ।

मृतकों की सूची
1- मृतकों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी स्व. नीरु मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र मुन्ना मिस्त्री,
2- स्व. लेखा महतो के 50 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद उर्फ नागो,
3- स्व. फगु मिस्त्री के 75 वर्षीय पुत्र भागो मिस्त्री,
4- विजय तांती के 30 वर्षीय पुत्र सुनील तांती,
5- स्व. भत्तू पंडित के 72 वर्षीय पुत्र अर्जुन पंडित,
6- विरेन्द्र शर्मा के पुत्र रामपाल शर्मा,
7- श्रृंगारहाट मोहल्ला निवासी स्व. सुखदेव शर्मा के 62 वर्षीय पुत्र अशोक शर्मा उर्फ कालीचरण,
8- मोगलकुआं-बॉलीपर मोहल्ला निवासी कालेश्वर उर्फ मल्लू के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार शामिल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *