बिहार में 60 सीटें रहने पर भी पूरी नहीं होगी ‘इंडी’ की दावेदारी
vijay shankar
पटना, 8 जनवरी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन में सीटों को लेकर घटक दलों के बीच धींगामुश्ती शुरू हो गयी है। बिहार में महागठबंधन के घटक दल जितने सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वह बिहार में लोकसभा की 60 सीटें रहने पर भी पूरी नहीं होंगी।
श्री यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रविवार को दिल्ली में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, यह भी तय हो गया है कि राजद और कांग्रेस मिलकर बिहार में जदयू को किनारे करने की तैयारी में जुटे हैं। श्री यादव ने कहा कि वैसे राजद और कांग्रेस भी एक-दूसरे को ठगने की फिराक में हैं। कांग्रेस बिहार में नौ सीटें मांग रही, जिसे देने के लिए राजद तैयार नहीं है। वहीं, जदयू और वामदलों का मुंह खुलना अभी बाकी है।
श्री यादव ने कहा कि स्थिति यह है कि ‘इंडी’ गठबंधन में दरारें अब चौड़ी होती जा रही हैं और यह भी तय है कि लोकसभा चुनाव तक विपक्षी गठबंधन का नामोनिशान नहीं रहेगा। ‘इंडी’ के सभी दल अपने – अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ही एक साथ आये हैं। इनका अपनी डफ़ली अपना राग है।