मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुमार नागेंद्र

प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित करने से जनप्रतिनिधियों का बढ़ता है हौसला: मेहरे अंगेज खानम

श्याम किशोर
गया : देश के 75 वीं अमृत महोत्सव एवं भारत में मनाए जा रहे 13 वीं राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर राज्य के सांभा ज़िला के ग्राम पंचायत पल्ली से पूरे देश के करीब 2 लाख 55 हज़ार पंचायत की जनता को संबोधित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित पंचायत को पीएम ने ऑनलाइन वहां के जिला पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायत में ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मुखीया को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम के तहत गया जिला के अतिनक्सल प्रभावित इलाका माने जाने वाले ईमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर के महिला मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम एवं मुखिया पति सह प्रतिनिधि छोटन खान के बेहतर कार्य को देखते हुए ,राष्ट्रीय पुरस्कार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2022 से भारत के पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इमामगंज प्रखंड के बीकोपुर पंचायत स्थित आयोजित ग्राम सभा के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव शामिल हुए । नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य मुख्य अतिथि कुमार नागेंद्र का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया ।

 

गौरतलब है कि यह पुरस्कार बेहतर सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए प्रत्येक स्तर पर पंचायती राज संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की मान्यता के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायतों व जिला, मध्यवर्ती और ग्राम पंचायत को दिया जाता है । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने बताया कि बीकोपुर पंचायत में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है ।यह सम्मान मुखिया मेहरे अंगेज खानम को नहीं मिला है बल्कि यह पूरे पंचायत की जनता को मिला है। उन्होंने बताया कि मुखिया के कार्यकाल के अधीन विकास के क्षेत्र में जैसे नल जल,जल जीवन हरियाली, इंदिरा आवास, जल छाजन के अलावे कोरोना काल में सड़क पर रहकर जनता के हित में कार्य करने सहित अन्य कार्यों में बेहतर कार्य करने को लेकर सम्मान करने के लिए चयनित किया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बेहतर कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मान देने से जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ता है जिससे जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकें। मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की क्षण है जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के कुल 6 जनप्रतिनिधियों को चयनित कर बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया है जिसमें अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहते हुए भी बीकोपुर पंचायत को चयन किया गया ।वही बीकोपुर पंचायत के मुखिया मेहरे अंगेज खानम ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीकोपुर पंचायत के जनता का सम्मान देश के प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया है जिससे बीकोपुर पंचायत की जनता बेहद ही खुश है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान पाकर जनप्रतिनिधियों का हौसला बढ़ता है जिससे अपने क्षेत्र में और विकास का कार्य बेहतर कर सकें। इस मौके पर ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, शंकर पासवान, पीओ जयप्रकाश कुमार, श्रीकांत प्रसाद, विजय यादव, ज़िला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार, पार्वती देवी, गजेंद्र दास,अविनाश सिंह, मंटू उर्फ अरुण प्रसाद, उत्तमदीप यादव, शौकतुल्लाह खान, असलम शाह , विजय यादव,आदि पंचायत व प्रखंड के अधिकारी व प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *