• महावीर मन्दिर की ओर से लगभग सवा लाख लोगों को निःशुल्क भोजन
• राम रसोई, सीता रसोई और महावीर अस्पतालों में दिया जा रहा निःशुल्क भोजन।
• जून में भी नैवेद्यम् की बिक्री एक लाख किलो पार चली गयी।

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : सिख गुरुद्वारों को छोड़कर उत्तर भारत में वैष्णो देवी के बाद महावीर मन्दिर द्वारा सबसे बड़ा अन्न क्षेत्र चलाकर यह मन्दिर अन्न दान सबसे बड़ा दान की भारतीय संस्कृति की अवधारणा को मूर्त रूप दे रहा है। यह बातें महावीर मन्दिर न्यास, पटना के सचिव किशोर कुणाल ने एक विज्ञप्ति में कही है ।  

उन्होंने बताया कि महावीर मन्दिर, पटना की ओर से जून महीने में लगभग सवा लाख लोगों को निःशुल्क भोजन कराया गया। इसमें मन्दिर के सामने भोजन करने वाले दरिद्रनारायणों की संख्या नहीं शामिल की गयी है। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा अयोध्या में संचालित राम रसोई में बीते महीने 64,829 राम भक्तों ने भोजन किया। वहाँ श्रीराम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए 9 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन निःशुल्क दिये जाते हैं। श्री राम जन्मभूमि से सटे अमावा राम मन्दिर परिसर में महावीर मन्दिर न्यास की ओर से चलने वाला अयोध्या का यह सबसे बड़ा अन्न-क्षेत्र है। अयोध्या के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इतना नियमित अन्न-क्षेत्र चलाया जाता है। भारतवर्ष के सुदूर स्थानों और विदेशों से आनेवाले रामभक्तों के बीच राम रसोई काफी लोकप्रिय हो चुका है और महावीर मन्दिर की कीर्ति-पताका दूर देहातों में भी फैल रही है।
22 जनवरी, 2018 से जनकसुता माता जानकी के प्राकट्य स्थान सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भी महावीर मन्दिर न्यास की ओर से सीता रसोई में भक्त निःशुल्क भोजन करते हैं। जून महीने में 4306 भक्तों ने यहां भोजन किया। सीता रसोई में दोपहर और रात्रि दोनों पहर सात प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं।

महावीर अस्पतालों में 53, 567 मरीजों को निःशुल्क भोजन
महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों को दोनों पहर निःशुल्क भोजन दिया जाता है। मरीजों को सुबह का नाश्ता भी निःशुल्क मिलता है। छोटे बच्चे जो मां के दूध एवं अन्य आहार पर निर्भर हैं, उनकी माताओं को निःशुल्क विशेष भोजन मिलता है। डाइबिटिज जैसी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को डाक्टरों के परामर्श के मुताबिक भोजन दिया जाता है। अकेले बीते जून महीने में महावीर अस्पतालों में 53,567 मरीजों को महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क भोजन कराया गया। सबसे अधिक महावीर कैंसर संस्थान में 47,493 मरीजों को निःशुल्क भोजन दिया गया। महावीर वात्सल्य अस्पताल में 4347 मरीजों ने महावीर मन्दिर न्यास की ओर से निःशुल्क भोजन किया। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में बीते महीने 1727 मरीजों ने निःशुल्क भोजन किया।
इसके अलावे, मन्दिर के सामने प्रतिदिन दो से तीन सौ दरिद्र नारायण भोजन करते हैं। दरद्रि नारायण भोज के लिए भक्त राशि जमा करते हैं। किन्तु राम-रसोई या अन्य अन्न क्षेत्र के लिए कोई राशि नहीं ली जाती है।

नैवेद्यम् की बिक्री
जून मास में महावीर मन्दिर 1,08,994 (एक लाख आठ हजार नौ सौ चौरानवे) किलो लड्डू बिका। जून में दो दिन हड़ताल का प्रभाव पड़ा तथा कुछ दिन बारिस के कारण बिक्री की कुछ कमी भी हुई। फिर भी, बिक्री एक लाख किलो की सीमा पार गयी। इसके पूर्व अप्रैल और मई महीने में भी नैवेद्यम की बिक्री एक लाख किलो के आंकड़े को पार कर चुकी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *