vijay shankar
नवगछिया (भागलपुर ) : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग ( बीबीपीएल ) आज से रेलवे मैदान,बिहपुर ( नवगछिया ) में प्रारंभ हुआ। बीबीबपीएल के उदघाटन मैच में बिहार वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बिहार को 26-35,35-27,35-23 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। लीग के पहले मैच में बिहार वारियर्स की ओर से स्थानीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कप्तान राहुल कुमार,दीपक प्रकाश रंजन,राजू कुमार,बिट्टू ने एवं रॉयल चैलेंजर्स बिहार की ओर से कप्तान बादल कुमार,मो.सैफ,लाल बिहारी,छोटू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व चार दिवसीय बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने फीता काटकर,नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में विकसित व लोकप्रिय बनाने में हर संभव मदद किया जायेगा। बॉल बैडमिंटन खेल के खिलाड़ियों ने देश व राज्य को गौरवान्वित किया है। बॉल बैडमिंटन खेल के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को देखते हुए अपने स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। अतिथियों का स्वागत नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष -सह- मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने किया। इस अवसर पर जदयू नेता पप्पू सिंह निषाद,बिहपुर थाना प्रभारी-सह-आयोजन संरक्षक राज कुमार सिंह,बाल भारती विद्यालय,नवगछिया के प्रशासक डी.पी.सिंह,प्राचार्य नवनीत सिंह,आर्या सेंट्रल स्कूल,बिहपुर के मानस कुमार सिंह,बाबुल सर,आर.के.कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक रमेश कुमार,आदर्श सर्वोदय विद्या मंदिर नवादा के निदेशक राजेश कुमार रवि,लर्निंग एंड टीचिंग कोचिंग के निदेशक प्रशांत कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर,जिला महासचिव जदयू पुष्पक सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। मैचों का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक अमर कुमार आहूजा,विकास कुमार के देखरेख में किया गया।