vijay shankar
पटना : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर अमन भूषण हजारी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जद(यू.) प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी नेकी तथा मंच का संचालन जद(यू.) के प्रखंड अध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री इस्पात विभाग आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने का फायदा बिहार को मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के आपसी तालमेल के कारण बिहार के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान करते हुए एनडीए उम्मीदवार श्री अमन भूषण हजारी को भारी मतों से जीताने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों की भी चर्चा की।
वहीं इस दौरान जद(यू.) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्हंे पूरा भरोसा है कि इस बार भी कुशेश्वरस्थान की महान जनता का आशिर्वाद जरूर मिलेगा और यहां से एक बार फिर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी। उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को विनाश की ओर धकेलने का काम किया जनता उनके बहकावे में नहीं आनेवाली है। उन्होंने बिहार में विकास की गति को बरकरार रखने के लिए सभा में मौजूद लोगों से एनडीए उम्मीदवार श्री अमन भूषण हजारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री श्री श्रवण कुमार, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्री मदन सहनी, मंत्री श्री संजय कुमार झा, मंत्री श्री जीवेश कुमार, मंत्री श्री मुकेश सहनी, मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, मंत्री श्री सुनील कुमार, मंत्री श्री रामप्रीत पासवान, सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, सांसद श्री प्रिंस राज, विधायक श्री अजय चौधरी, विधायक श्री महेश्वर हजारी, विधायक श्री मिश्री लाल यादव, विधायक श्रीमती स्वर्णा सिंह, श्री रत्नेश सदा, श्री रमेश ऋषिदेव, श्री फराज फातमी, श्री लक्ष्मेश्वर राय, श्रीमती साधना सदा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।